JRRSU PSST(Pre Shiksha Shastri Test)2017 Counselling Date,College Allotment

JRRSU PSST(Pre Shiksha Shastri Test)2017 Counselling Date,College Allotment

JRRSU PSST(Pre Shiksha Shastri Test)2017 Counselling Date,College Allotment,  JRRSU PSST-2017 COUNSELLING Notification,JRRSU PSST(Pre Shiksha Shastri Test)2017 Counselling Date,College Allotmentजगदगुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविधालय जयपुर द्वारा शिक्षाशास्त्री (P.S.S.T) PRE SHIKSHA SHASTRI TEST सत्र  2017-18 में प्रवेश के लिए काउसलिंग नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । अभ्यर्थी समय का ध्यान रखते हुए सभी प्रक्रिया तय समय पर पूरी करे ।

JRRSU PSST 2017 Online Counselling Process आवेदन कैसे करे

जो भी अभ्यर्थी जिन्होंने PSST-2017 Exam दिया है, वे ही PSST-2017 की Online Counselling
में भाग ले सकेंगे ।
– अभ्यर्थी ये सुनिश्चित कर ले कि आप PSST 2017 की Online Counselling की योग्यता रखते हो या नही, अगर योग्यता रखते हो तो ही ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए अप्लाई कर ।
– PSST 2017(प्री शिक्षा शास्त्री टेस्ट ) आचार्य/शास्त्री
एव बीए संस्कृत एम ए संस्कृत से वाले Shiksha Shtri 2 year Course के लिए तथा 12th संस्कृत से एव वरिष्ठ उपाध्याय वाले परीक्षार्थी 4 वर्षीय शिक्षा शास्त्री के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग करा सकेंगे ।
– Pre Shiksha Shastri Test  में सम्मिलित अभ्यर्थी Official Website: psst2017.in पर जाकर Click here for Online Counselling ऑप्शन का चयन करें । 
– अब आपका Roll Number और जन्म दिनांक डालकर ऑनलाइन चालान का प्रिंट निकाल ले इसके बाद आप किसी भी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा मे Registration Fees Rs 5000/- जमा कराने के बाद बैंक द्वारा ट्रांजैक्शन ID नंबर दिया जाएगा।
– वे ही अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे जिन्होंने दिनांक 5.8.2017 तक ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क(Registration Fees) जमा कर दिया हो ।इसलिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण शुरू का 5.8.2017 तक आवश्यक रूप से जमा करा दे ।
– अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण शुल्क जमा करने के 24 घंटे बाद किसी भी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर बैंक ट्रांजैक्शन Id बताकर वह अन्य आवश्यक सूचना भरकर अभ्यर्थी अपने एकाउंट को लॉगिन करे अब अभ्यर्थी पसंद के महाविद्यालय का चयन वरीयता क्रम में करें ।
– आपको सलाह दी जाती है कि आप अधिक से अधिक College Choice करे । आप चाहे तो ऑल राजस्थान के ऑप्शन को टिकमार्क कर सकते है । जिससे आपकी चयनित कॉलेज में एडमिशन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि कम कॉलेज का चयन करने पर अभ्यर्थी को कॉलेज मिलने की संभावना कम हो जाती है ।
– अब अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन कॉलेज चॉइस की वरीयता देकर कॉलेज चयन को लॉक करे।
– अभ्यर्थियों को महाविद्यालय का आवंटन होने के बाद कोर्स फीस Rs 21,920 रुपये का चालान बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जमा कराए ।
– अब कैंडिडेट को जो कॉलेज आवंटित हुआ है, उस कॉलेज में अपने सभी मूल दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता एव वर्ग विशेष के प्रमाण पत्र,चालान एवं इन सभी दस्तावेजो की दो-दो जेरोक्स प्रतिया लेकर नियत तिथि तक महाविद्यालय में उपस्थिति (रिपोर्टिंग करनी है) देनी जरूरी है ।
– अगर कॉलेज आवंटन के बाद भी अभ्यर्थी शेष शुल्क जमा नही करता है या कोर्स फीस 21,920 जमा करने के बाद भी आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग नही करता है तो उसका एडमिशन निरस्त हो जाएगा तथा उस अभ्यर्थी को अन्य कॉउंसलिंग में भाग लेने का फैसला JRRSU विश्वविधालय पर निर्भर करेगा ।
– अभ्यर्थियों द्वारा जमा करायी गयी शुल्क वापस नहीं की जाएगी ।
JRRSU PSST-2017 में कुल सीटों की 70% सीटें आचार्य एवं शिक्षा शास्त्री के अभ्यर्थियों के लिए होंगी ।तथा बाकी 30% सीटें B.A संस्कृत एवं M.A संस्कृत वाले अभ्यर्थियों को आवंटित की जाएगी ।
– अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण व्यवस्था का लाभ राज्य सरकार के नियमाुसार दिया जाएगा।

JRRSU PSST 2017 ( 2year Course) Counseling College Allotment Important Dates

Candidate को सलाह दी जाती है वे कॉउंसलिंग प्रक्रिया तय समयानुसार करे, वरना shiksha Shatri course के लिए प्रवेश निरस्त हो जाएगा ।

 subject Date
 Counselling Fees  chalan  Rs. 5000/- BOB bank 24.7.2017  to   5.8.2017
 COLLEGE CHOICE 26.7.2017  TO 8.8.2017
 College Allotment date 12.8.2017
 Course Fess Rs.21,930/-  Deposit in BOB BANK 13.8.2017 to  21.8.2017
 Reporting Date 13.8.2017 to  21.8.2017

JRRSU PSST 2017 ( 2year Course) Counseling College Allotment Important Dates

Note: PSST 2017 ( 4 YEAR COURSE ) के लिए अभी कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नही हुई है

Summary Of JRRSU PSST-2017 (PRE SHIKSHA SHASTRI)

प्री शिक्षा शास्त्री 2017 का कार्यक्रम निम्न चरणों मे पूर्ण हुआ है ।

1. Online Application Form Starting and last Date – 22.02.2017 to 07.04.2017 (10.04.2017 बढ़ा दी थी ।)

2. ADMIT CARD – 10.04.2017

3. DATE OF EXAM – 23.04.2017

2. Result Declare – 03.05.2017

 JRRSU PSST(Pre Shiksha Shastri Test)2017 Counselling Date,College Allotment से संबंधित अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए नीचे कॉमेंट करे ।

3 thoughts on “JRRSU PSST(Pre Shiksha Shastri Test)2017 Counselling Date,College Allotment”

  1. It’s really awesome. I love it.very interesting and meaningfull post. I got some very important views in your post which are very good and applicable for me. I just wish that I’ll see your another post very soon. I am waiting for that.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *