Rajasthan university UG admission form 2017-18 प्रवेश प्रारम्भ

Rajasthan university UG admission form 2017-18 प्रवेश प्रारम्भ

Rajasthan university UG admission form 2017-18 प्रवेश प्रारम्भ

राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर https://www.uniraj.ac.in द्वारा विभिन्न स्नातक स्तर के जैसे B.A B.Sc B.Com pass और honours programmes, certificate Courses, Diploma and post Diploma Courses, Post PG diploma , BCA BBA BVA B.Mus. B.PED B.LIB  सभी UG लेवल के कोर्स 1 june 2017 से  ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म स्टार्ट हो गए हैं । Rajasthan university UG admission form 2017-18 प्रवेश प्रारम्भ इसमें वे सभी कॉलेज शामिल हैं जो राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबद्धता रखते है ।

About Rajasthan University –

राजस्थान यूनिवर्सिटी, university of Rajasthan राजस्थान राज्य का लोकप्रिय और पुराना विश्वविद्यालय है तथा इसकी स्थापना 8 जनवरी 1947 को हुई थी , जो राज्य की राजधानी जयपुर में स्थित हैं ।

Rajasthan university PG और UG लेवल के विभिन्न डिग्री ,डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के कोर्स करवाता हैं । यहाँ डिफरेंट टाइप के शोध कार्य (पीएचडी) भी कराये जाते है ।

Qualification for UG admission :

राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में विभिन्न UG level के पाठ्यक्रम के लिए Minimum Qualification 12th या उसके समकक्ष उर्तीण होना चाहिए । UG admission के लिये कट ऑफ का आधार ही 12th के % प्रतिशत होते हैं । इसलिये अगर 12th के अच्छे हैं तो आपको पसन्द की विषय व प्रवेश आसानी से मिल जायेगा ।

Rajasthan university UG admission form 2017-18 important Date :

Rajasthan university jaipur प्रतिवर्ष जून महीने में UG स्नातक और PG स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए online notification जारी कर देता है ।Rajasthan university UG admission form 2017-18 के लिये इस बार 25 मई को नोटिफिकेशन जारी कर दिया ।

  1. 25 मई 2017 को ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी।
  2. 30 मई 2017 को विवरण-पुस्तिका जारी ।
  3. 1 जून 2017 को ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू ।
  4. 10 जून 2017 को ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख ( रात 11 बजकर 59 मिनट तक )
  5.  15 जून 2017 को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी । (आर्ट्स , कॉमर्स  साइंस के लिए )
  6. 29 जून 2017 को अंतिम मेरिट लिस्ट जारी ( arts, science and commerce  के लिए )।
  7. 30 june  2017 या रिजल्ट घोषित होने 10 दिन के अंदर 2nd ईयर , 3rd ईयर और PG semester वाले पुराने छात्रों को Re-Admission करना जरुरी हैं ।
  8. 1 जुलाई 2017 से क्लासेज स्टार्ट हो जायेगी ।

Rajasthan university UG admission form 2017-18 important Date

How to apply online form for uniraj UG admission :

  • रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना प्रारंभ करें।
  • Important Notice: एक उम्मीदवार को प्रत्येक पाठ्यक्रम(कोर्स) के लिए अलग प्रवेश फार्म भरना होगा। प्रत्येक कोर्स के लिए आपको नया रजिस्टर ( New form )  करना होगा ।
  • महत्वपूर्ण नोट: Succesfull पंजीकरण के बाद उम्मीदवार अपने / उसके पंजीकृत ईमेल आईडी पर एक नेटआईडी और पासवर्ड प्राप्त करेंगे। यदि आप अपने इनबॉक्स में अपना नेटआईडी और पासवर्ड नहीं लेते हैं कृपया अपने ई-मेल खाते के स्पैम / जंक फ़ोल्डर की जांच करें।
    लॉगिन विंडो में अपना Net id और password दर्ज करे ।
  • Important Notice: आप इन प्रविष्टियों को किसी भी स्तर पर नहीं बदल सकते
    लॉग इन पैनल से अपने Net ID और पासवर्ड डालने के बाद उम्मीदवार अपने प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट), कॉलेज का नाम और कोर्स का नाम चुनें।
  • पिछले 2 वर्षों में जारी वेटेज प्रमाण पत्र, प्रवेश प्रयोजन के लिए मान्य होंगे।
  • ओबीसी प्रमाणपत्र की वैधता सरकारी मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में निम्नलिखित चरण हैं –
  • ऑनलाइन आवेदन(registration) विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट https//www.uniraj.ac.in  या http://earxiv.uniraj.ac.in/UgAdM2017/index.php?pid=901 direct Link उपायोग कर सकते हैं ।
  • 1 – अपना फोटो अपलोड करें
    महत्वपूर्ण नोट: जेपीजी / जेपीईजी प्रारूप में अपने पासपोर्ट आकार की फोटो स्केन करे और सुनिश्चित करें कि करें कि फोटो का आकार 200 KB से अधिक नहीं होना चाहिए। (मूल फ़ाइल केवल .jpeg एक्सटेंशन में होनी चाहिए ।
  • चरण 2 – अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करे ।
  • चरण 3 – अपना संपर्क विस्तार दर्ज करें
  • चरण 4 – अपनी शैक्षिक योग्यता दर्ज करें
  • चरण 5 – अपना घोषणा विवरण देखें
  • चरण 6 – अपना विषय संयोजन प्राथमिकताएं (subject Group में से) चुनें ।
  • चरण 7 – अपने दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें
  •  लिंक पर सबमिट कर ऑनलाइन आवेदन करें, अब फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए (नोट: Admission Form की हार्ड कॉपी निकलने के लिए एडोब एक्रोबेट रीडर की आवश्यकता है)
  • Important Notice: आवेदक को सलाह दी जाती है कि वह आगे के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट / हार्ड कॉपी अपने पास संभाल के रखे।

Notice- Rajasthan university UG admission form 2017-18 में अगर किसी प्रकार की समस्या यहां कुछ पूछताछ करनी हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें ।

9 thoughts on “Rajasthan university UG admission form 2017-18 प्रवेश प्रारम्भ”

  1. sir mera name jayprakash hai . or mene raj bord se 10th, 12th kiya hai. but living in agra. to kya mei admistion le sakta hooo

    1. होस्टल की सुविधा लड़को व लड़कियों दोनों के लिए हैं ।
      आप इस फ़ोन नम्बर :- 91-141- 2709165 पर संपर्क कीजिये पूरी जानकारी दे दी जायेगी ।

    1. हा मूल निवास ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों मान्य हैं बस फोटो वाला होना चाहिए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *