Rajasthan BSTC [email protected] Online Application Form|Syllabus|Exam date

Rajasthan BSTC 2018@bstcggtu2018.com- Online Application Form|Syllabus|Exam date

Rajasthan BSTC [email protected] Online Application Form|Syllabus|Exam date

?Rajsthan Pre BSTC Result 2018 घोषित रिजल्ट यहाँ से देखें

Rajasthan BSTC 2018 Govind Guru Tribal University Banawara द्वारा बीएसटीसी (सामान्य)/ बीएसटीसी(संस्कृत) प्रवेश पूर्व परीक्षा-2018 व काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है।

BSTC 2018 के लिए विस्तृत Notification 06.02.2018 को जारी कर दिया गया है। Online Application form दिनांक 12.02.2018 से शुरू हो जायेंगे।

Rajasthan में BSTC ( D.El.Ed) करने के लिए Pre. BSTC की परीक्षा देनी जरूरी है उसके बाद कैटेगरी वाइज मेरिट बना कर कॉलेज आवंटित किया जाता है।

BSTC 2018 official Notification Click hereDownload

Rajasthan BSTC [email protected] Online Application Form|Syllabus|Exam date

How to apply Online Application Form for BSTC 2018:

Online Application form दिनांक 12.02.2018 से official website- www.bstcggtu2018.com भरे जाएँगे।

– आवेदन केवल ऑनलाइन जमा ही जमा किए जाएंगे इसके अलावा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को भेजने की जरूरत नहीं रहेगी।

online Application form आप किसी भी ईमित्र/ कियोस्क पर जाकर निर्धारित शुल्क के साथ भर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने स्तर पर क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

– ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी Application form की फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रखें क्योंकि इसकी जरूरत आगे रहेगी।

– Candidate ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अपना सही मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करें ताकि आपको Admit Card , Counselling एवं अन्य जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा दी जा सके।

Application Exam Fees:

– D.EL.Ed(General) या D.El.Ed( sanskrit) किसी एक कोर्स के लिए आवेदन फीस : 400 रुपये

– D.EL.Ed (General) और D.El.Ed (sanskrit) दोनों Course के लिये आवेदन फीस : 450 रुपये

Important Date of Pre. BSTC – 2018

– Online Application Form start on – 12.02.2018

– Last Date of Submission online Application form – 10.03.2018 31.03.2018

Last Date of Submission Online Exam Fees – 10.03.2018 31.03.2018

Exam Date06.05.2018 ( Time – 2.00Pm – 5.00Pm)

Eligibility/योग्यता:

(A) Educational Qualification:

– BSTC ( General) & BSTC ( SANSKRIT) के लिए 12th कक्षा या समकक्ष परीक्षा में सभी वर्गों के लिए अलग-अलग प्रतिशत% की जरूरत होंगी-

– General Category  – 50% Minimum

– ST, SC, OBC & all other Category – 45% Minimum

(B) Age/आयु: 

– अभ्यर्थियों की आयु सीमा 1 जुलाई 2018 को 28 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये।

– साथ ही राजकीय शिक्षकों व सभी आरक्षित अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5,10,15 वर्षों की छूट रहेगी, जो राज्य सरकार द्वारा देय हैं।

(C) अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे आरक्षण के आधार पर मिलेगा।

Pre. BSTC Syllabus 2018 & Exam Pattern :

– BSTC exam papers 4 भागो में विभाजित किया गया है, प्रत्येक भाग से 50 प्रश्न पूछें जाएंगे।

– प्रत्येक प्रश्न 3 मार्क्स होगा, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होगी।

–  पूरा प्रश्न पत्र – 600 मार्क्स का होगा।

– BSTC संस्कृत से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को हिंदी की जगह  संस्कृत के 30 प्रश्नों को हल करने है, व BSTC सामान्य से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को संस्कृत की जगह हिंदी के 30 प्रश्न करने होंगे, शेष सभी प्रश्नों को सभी अभ्यर्थियों को हल करना होगा।

– परीक्षार्थियों को OMR शीट पर नीले या काले बॉल पेन से हल करना है।

Download BSTC 2018 Syllabus

BSTC 2018 Admit Card:

BSTC Admit Card परीक्षा तारीख के 7 दिन से पहले BSTC 2018 की ऑफिशियल वेबसाइट www.bstcggtu2018.com से डाऊनलोड किये जा सकेंगे।

Admit Card Link – Download Admit Card

– अभ्यर्थियों को Admit Card download करने में कोई समस्या आये तो विश्विद्यालय की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे।

Breaking News: Pre BSTC 2018 Result to Be Declared tomorrow at 11 AM

Rajasthan Pre BSTC 2018 Result कल दिनाँक 06.06.2018 को जारी किया जाएगा।

परिणाम कल सुबह 11 बजे शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी द्वारा घोषित किया जाएगा।

इस वर्ष प्री BSTC परीक्षा गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा द्वारा आयोजित की गयी थी।

PRE BSTC 2018 रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट link – RESULT देखें पर देखा जा सकता है

– सबसे पहले BSTC 2018 की official Website खोलें उसके लिए Result पर क्लिक करे

– वेबसाइट खुल जाने के बाद वेबसाइट की बायीं तरफ  BSTC 2018 Result उस पर क्लिक करे

– अब आप Roll Number डाल कर result देख सकते है।

– अगर आपके पास ROLL NUMBER नहीं है तब अभ्यर्थी का नाम, माता का नाम, जन्म दिनाँक डालकर RESULT देखें

BSTC 2018 Official Website – bstcggtu2018.com

– इसके अलावा BSTC NAME WISE Result के लिये indiaresult.com वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Pre BSTC Result 2018 Counselling Process

Pre BSTC Result के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया का कार्यक्रम जल्द ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा।

Document verification list:

College allotment के बाद Candidates को आवंटित शिक्षक प्रक्षिक्षण  महाविद्यालय में सभी मूल दस्तावेजों व प्रमाणित प्रति के साथ निर्धारित दिनांक के अंदर आवंटित कॉलेज में जाकर Online Reporting करनी होगी।

Download document verification list

PTET ONLINE APPLICATION FORM Click here

BSTC 2018 Helpline:

– BSTC (D.El.Ed) की Helpline पर परीक्षा, आवेदन पत्र , एडमिट कार्ड या अन्य पूछताछ/समस्या का समाधान कॉल या Email करके पा सकते है-

– Phone Number: 02962- 247022, 02962- 246022
Mobile Number: 7222836754
– E-mail : [email protected]
– Website (i) www.ggtu.ac.in , (ii) www.bstcggtu2018.com

– जानकारी शेयर कर दूसरों की मदद करे, साथ ही कोई सवाल है तो कॉमेंट जरूर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *